ब्यूरो रिपोर्ट – पुलिस समाज सेवा के लिए हमेशा तैयार रहती है लेकिन अक्सर पुलिस का नाम सुनते ही अच्छे अच्छों के पसीने छूट जाते हैं। पुलिस का क्रिमिनल के तरफ सख्त रवैया अक्सर चर्चाओं का विषय बनता है। लेकिन अपने सख्त रवैया से ही पुलिस का एक अलग चेहरा भी है जो कि सौम्य है। तीर्थनगरी ऋषिकेश से सामने आ रही इस खबर ने पुलिस का एक अलग चेहरा लोगों के सामने रखा है। चौकी ढालवाला के आरक्षी रामपाल तोमर ने एक बुजुर्ग महिला की मदद कर उसके बेटे को सही समय पर उपचार दिला कर अनहोनी से बचा लिया है।
जी हाँ थाना मुनिकीरेती के चौकी ढालवाला एरिया में ट्रैफ़िक जाम होने से रोकने के लिए पुलिस कार्य कर रही थी। इस दौरान पंत एसोसिएट के निकट एक गाड़ी फंसी हुई थी। जिसमें एक युवक अपनी बुजुर्ग माँ के साथ जा रहा था। लेकिन चालक युवक की हालात रास्ते में खराब हो गई। वह गाड़ी भी नहीं चला पा रहा था। ऐसे में पुलिस कर्मी रामपाल तोमर ने अपना फर्ज निभाते हुए अपनी गाड़ी से बुजुर्ग महिला और उसके बेहोश बेटे को अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के बाद उसकी हालत में कुछ सुधार हुआ है।
बताया जा रहा है कि बीमार व्यक्ति को अगर समय से चिकित्सा सहायता नही मिली तो कोई दुर्घटना घट सकती थी। अब बीमार व्यक्ति को समय से उपचार मिलने से उसकी हालत में सुधार हो गया। इस पर उसके परिजनों द्वारा टिहरी पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए उत्तराखंड पुलिस का धन्यवाद किया गया है।