गोमुख संकल्प कलश यात्रा का शत्रुघन घाट पर हुआ भव्य स्वागत

ब्यूरो रिपोर्ट- रामायण प्रचार समिति तुलसी मानस मंदिर और संस्कार योगशाला के तत्वाधान गोमुख संकल्प कलश यात्रा का शनिवार को मुनि की रेती में शत्रुघन घाट पर पहुँचने पर शत्रुघन मंदिर के महंत मनोज प्रपन्नाचार्य महाराज, महामंडलेश्वर दयाराम दास महाराज की अध्यक्षता में वैदिक मंत्रों उच्चरणों के साथ समस्त क्षेत्र वासियों ने भब्य स्वागत किया ।  पर्यावरण संरक्षण संवर्धन जन चेतना अभियान गोमुख संकल्प यात्रा के संयोजक महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज ने बताया कि राष्ट्रीय धरोहर गंगा की पवित्रता को बनाए रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है गोमुख संकल्प यात्रा से लाई गई पवित्र गंगाजल के कलश की पूजा की साथ ही दल के सदस्यों का फूल मालाओं से स्वागत किया । समाजसेवी चंद्रवीर पोखरियाल ने कहा कि पर्यावरण और गंगा का संरक्षण मानव सभ्यता की लिए जरूरी है । भविष्य के लिए हमें दोनों को ही स्वच्छ और निर्मल बनाना होगा । गंगा भारतीय संस्कृति और परंपराओं की संवाहक है स्वच्छता कार्यक्रमों के अलावा रोजमर्रा की जिंदगी में भी हमें साफ सफाई के प्रति जागरूक होने की जरूरत है । महंत मनोज प्रपन्नाचार्य ने कहा कि गोमुख संकल्प यात्रा के माध्यम से जन जागरूकता के युवाओं के प्रयासों को सराहा यात्रा के दौरान जगह-जगह गंगा तटों पर पौधारोपण कराई गई ।  कपड़े के थैले सभी जनमानस को ऋषिकेश से गोमुख तक वितरित किए गए जिससे पॉलिथीन में रोक लगाई जा सके । साथ ही लोगों को जागरूक भी किया गया । दल के प्रमुख महंत रवि परपन्नाचार्य महाराज ने यात्रा के अनुभवों को साझा किया। साथ ही बताया कि पवित्र गंगाजल को जल्द ही भारत के सभी सम्मानित जनों को दिया जाएगा । जिसमें भारत के सभी सांसदों जनप्रतिनिधियों के साथ जनमानस को मां गंगा का पवित्र जल अमृत रूप में प्रदान किया जाएगा ।  गोमुख संकल्प यात्रा के सभी सदस्यों ने शत्रुघन घाट पर सभी संत जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर मां गंगा की भव्य आरती की । गोमुख संकल्प कलश यात्रा में संस्कार योगशाला के योग डॉ गुरु नवीन जोशी,यूको,अभिनंदन कोठारी अनिल यादव , मीनाक्षी ,अर्शिका मिश्रा,जूलियन,रामचंद्र बाबूराव,संजय कुमार मिश्रा , आरती मिश्रा , आदि शामिल रहे। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन सुभाष डोभाल ने किया। इस मौके पर राम बल्लभ भट्ट, मनमोहन , सुनील कापरूवान गजेंद्र कंडियाल, योगी आशुतोष महाराज ,दीपक बधानी, अमन द्विवेदी आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: