ब्यूरो रिपोर्ट – सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर जम्मू कश्मीर के कठुआ में हुए आतंकी हमले में शहीद पांच वीर सपूतों के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राष्ट्र रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हमारे अमर शहीदों को सभी देशवासी सदैव अपनी स्मृतियों में जीवंत रखेंगे। आप सैन्यभूमि उत्तराखण्ड के गौरव हैं और हम सभी प्रदेशवासियों को आप पर गर्व है। बताते चलें कि सोमवार को कठुआ आतंकी हमले में उत्तराखंड के नायब सूबेदार आनंद सिंह, हवलदार कमल सिंह, नायक विनोद सिंह, राइफलमैन अनुज नेगी व आदर्श नेगी शहीद हुए । हमले में शहीद सेना के पांच जवानों का शव देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर पूरा राज्य शोक में डूब गया ।
![](https://www.news21uttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/07/FB_IMG_1720535146135.jpg)