ब्यूरो रिपोर्ट- ऋषिकेश पुलिस ने 8.10 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया हैं । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 20 जुलाई को चेकिंग के दौरान आस्था पथ ऋषिकेश से 8.10 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पकड़ा गया आरोपित सूरज उर्फ सुरजा पुत्र कन्हैयालाल निवासी गली नंबर 17/18 गुमानीवाला ऋषिकेश का रहने वाला है । आरोपित को पकड़ने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक विनोद कुमार , कांस्टेबल तेज सिंह, दिनेश मेहर,अभिषेक ,विकास एवं कुलदीप शामिल रहे ।