ब्यूरो रिपोर्ट – कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में मंगलवार को एनएचएआई विभाग के अधिकारियों और स्थानीय लोगों के साथ बैठक हुई । बैठक में कैबिनेट मंत्री उनियाल ने एनएच विभाग के अधिकारियों को यह निर्देश दिए कि ढालवाला में फोर लेन हेतु आबादी क्षेत्र से बाहर सर्वे किया जाए । बता दें कि ढालवाला बाईपास मार्ग को जाम की समस्या से निजात दिलाने हेतु एनएच विभाग द्वारा फोर लेन बनाया जाना प्रस्तावित है। कुछ दिन पूर्व एनएच विभाग ने बाईपास मार्ग में लोगों के घरों के भीतर तक अतिक्रमण हटाने हेतु चिन्हित किए । एनएच विभाग की इस कार्यवाही से आक्रोशित स्थानीय लोग अपनी समस्या को लेकर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के पास पहुंचे, जिसके बाद उक्त समस्या के समाधान हेतु मंगलवार को कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में एनएच विभाग के आला अधिकारियों और ढालवाला के स्थानीय लोगों के संग देहरादून रोड स्थित एक होटल में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने अधिकारियों को डांट लगा डाली, कहा कि योजनाएं जनसुविधाओं के लिए बनती हैं ना कि असुविधा के लिए। उन्होंने अधिकारियों को फोर लेन हेतु बेहतर विकल्प तलाशने हेतु निर्देश दिए, कहा कि ऐसा बेहतरीन बाईपास बनाएं जिससे स्थानीय लोगों को भी फायदा मिले । साथ ही साथ जाम से छुटकारा भी मिल सके। इस दौरान कैबिनेट मंत्री उनियाल ने ढालवाला से बाहरी क्षेत्र का निरीक्षण भी किया और यहां से फोरलेन संभव होने पर अधिकारियों को सर्वे करने हेतु निर्देश दिए। बैठक में अधीक्षण अभियंता रणजीत सिंह, निवर्तमान पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी, निवर्तमान कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष विनोद कुकरेती, शिवानंद कुड़ियाल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिनेश व्यास,मंडल अध्यक्ष प्रेमदत्त सेमवाल ,गुणानंद भट्ट, शिव सिंह चौहान , ऋषिराम कुड़ियाल, सुरेश कुड़ियाल , रघुवीर सिंह थलवाल , शिव स्वरूप उनियाल ,राजेंद्र थलवाल, हिकमत नेगी, विनोद सकलानी, जितेंद्र चौहान, सुधीर नौटियाल, अक्षत भट्ट, आदि उपस्थित रहे ।