ब्यूरो रिपोर्ट-उत्तराखंड कराटे एकेडमी द्वारा बेल्ट पास करने वाले 45 कराटे खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया ।गुरुवार को ऋषिकेश में देहरादून रोड स्थित एक कॉम्प्लेक्स में उत्तराखंड कराटे एकेडमी द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने बेल्ट परीक्षा पास करने वाले 45 कराटे खिलाड़ी को सम्मानित किया । बेल्ट परीक्षा पास करने वाले खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र व बेल्ट देकर सम्मानित किया गया । महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने कहा कि महिलाओं व बालिकाओं में कराटे सबसे बड़ा हथियार है जिससे वह स्वयं की रक्षा कर सकती है । खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए उन्होंने कहा कि यह गौरव की बात है कि कराटे और मार्शल आर्ट में कई प्रतिभाएं आगे बढ़कर तीर्थ नगरी का नाम देश – विदेश में रोशन कर रही है । इन प्रतिभाओं को बड़े मंच में लाने के लिए ऐसे आयोजन होने भी बहुत जरूरी है । उन्होंने उत्तराखंड कराटे एकेडमी के डायरेक्टर व महासचिव कराटे कोच राजेंद्र गुप्ता को बधाई दी । इस अवसर पर उत्तराखंड कराटे एकेडमी के संरक्षक डॉ लक्ष्मी नारायण जोशी व ललित मोहन मिश्रा ने कहा पढ़ाई के साथ-साथ जीवन में विद्यार्थियों के लिए खेल भी जरूरी है । खेल के माध्यम से खिलाड़ी विभिन्न प्रकार के नसों से दूर रह सकता है और वह अपना शारीरिक और मानसिक विकास भी कर सकता है । इसलिए हम सभी खेलों से जुड़े रहना चाहिए। उत्तराखंड कराटे एकेडमी के महासचिव व कोच राजेंद्र गुप्ता ने बताया कठिन परिश्रम के बाद खिलाड़ियों को अगली बेल्ट दी जाती है जिसमें बेसिक पंच, किक, एडवांस सेल्फ डिफेंस ,काता फाइट आदि है । बेल्ट परीक्षा पास करने वाले खिलाड़ियों में ब्राउन बेल्ट वंशिका रमोला , संचित मालवा ,भव्या सिंह,आरवी कंसवाल, रौनक महक, आध्या गौर, अविका भंडारी ,प्रभास,पर्पल बेल्ट में विनायक बलूनी, पूर्णिमा ,कृष्ण , नियोनिका खटीक, आयुष लेखपाल , ग्रीन बेल्ट में यशदीप सिंह, रिहान अग्रवाल ,अधिश्री थपलियाल, काव्य राजपूत ,वैभव बलूनी, अभिमन्यु, ऋषभ रतूड़ी,ऑरेंज बेल्ट में अधिराज पाल ,कृष्ण भट्ट ,आराध्या पोखरियाल, खुशी, श्रेयान कुड़ियल अनमोल जायल, स्वास्थ्य नेगी ,सृष्टि ,शिवांशी गुप्ता ब्लू बेल्ट में अभिज्ञान पांडे, देवीक सिंह,अक्षत सोनी, प्राची गेरा अंशिका चौधरी ,अरनव ,देवलाल भारद्वाज, अभिषेक भारद्वाज, सुमित राणा, अथर मौर्य ,अध्याय मौर्य, व येलो बेल्ट अविका कुड़ियल, शिवांश चौहान, जियांत शर्मा, पृथ्वीराज , परीक्षित है । इस अवसर पर भरत मंदिर इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य डीबीपीएस रावत,समाज सेवी संतोष पांथरी , नीरजा गोयल , कराटे कोच सागर ठाकुर, वरदान वर्मा, सुमित कुमार , चिराग धमीजा मोहन सिंह राणा ,आकाश उनियाल ,श्रेयाश जोशी कीर्तन भंडारी लक्ष्मण सहनी , रोहित जोशी, अनिकेत अवस्थी नमामि थपलियल आस्था पोखरियाल आदि उपस्थित रहे ।