नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाने का आरोपी गिरफ्तार

ब्यूरो रिपोर्ट – थाना मुनिकीरेती पुलिस ने 13 वर्षीय नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगाने के आरोप में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है । थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह के नेतृत्व में इस घटना का मात्र 09 घंटे  में खुलासा किया गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 07 अगस्त को थाना मुनिकीरेती में शिकायतकर्ता काल्पनिक नाम धीरज सिंह पुत्र जीत सिंह निवासी 14 बीघा, अपनी नाबालिग पुत्री उम्र लगभग 13 वर्ष को अज्ञात अभियुक्त द्वारा बहला फुसलाकर भाग ले जाने व अपहरण कर के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 101/2024 धारा 137 (2) बी0एन0एस0 दर्ज किया गया। पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरे चेक करने पर बीते बुधवार 07 अगस्त को समय करीब 1100 बजे नाबालिक बालिका को एक अज्ञात व्यक्ति के साथ मोटरसाइकिल UK 14G 2955 के पीछे बैठाकर ले जाना दिखाई दिया । जानकारी व पूछताछ के आधार पर उक्त व्यक्ति का नाम रविंद्र मिश्रा पुत्र गुप्तेश्वर मिश्रा निवासी शिवाजीनगर गली न0 34, ऋषिकेश, की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन किया गया। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 07 अगस्त को ही कुष्ठ आश्रम रोड, मुनि की रेती से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम रविंद्र मिश्रा पुत्र गुप्तेश्वर मिश्रा निवासी शिवाजीनगर गली न0 34, ऋषिकेश देहरादून हैं ।  व्यक्ति के कब्जे से नाबालिक अपहर्ता को मोटर साइकिल सहित बरामद कर किया गया।  अभियोग में धारा 65(1), 351(3) बी0एन0एस0 व 3/4 पोक्सो अधि0 की वृद्धि की गयी। जल्द ही आरोपित को रिमाण्ड हेतु न्यायालय में पेश किया जायेगा। अभियुक्त द्वारा नाबालिग के साथ होटल के कमरे को किराए पर लेकर दुष्कर्म किया जाना प्रकाश में आया है। जिसके संबंध में जांच जारी है। आरोपित को पकड़ने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक योगेश चंद्र पांडेय , चौकी प्रभारी कैलाश गेट राजेन्द्र सिह रावत , उप निरीक्षक दीपिका तिवारी , हे0का0 सुनील सैनी,कोमल सैनी, नजाकत शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: