ब्यूरो रिपोर्ट । नॉर्थ इंडिया ओपन कराटे चैंपियनशिप मे देव भूमि ऋषिकेश मार्शल आर्टस के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर द्वितीय स्थान हासिल किया। दो दिवसीय आयोजित 1st नॉर्थ इंडिया ओपन कराटे चैंपियनशिप 2024 में देव भूमि ऋषिकेश मार्शल आर्टस ट्रेनिंग सेंटर के खिलाडियो ने प्रतिभाग किया । कोच शिवानी गुप्ता ने बताया कि बाजपुर रॉयल गार्डन में दो दिवसीय नॉर्थ इंडिया ओपन कराटे चैंपियनशिप का आयोजन हुआ। देव भूमि ऋषिकेश मार्शल आर्टस ट्रेनिंग सेंटर के खिलाडि़यों में मनन डोगरा,रमन,हर्षित भट्ट,सोनाक्षी,भव्या चौहान,योगेश सेमवाल,वर्निका,अनुराग बिष्ट, अवंतिका,सान्या ने स्वर्ण पदक जीता अबूजर,सलोनी,ईवा रावत, अनुराग चमोली,समिष्ठि,ओंकार, कार्तिक,भाव्या ने रजत पदक, द्रुविका गुप्ता, हर्षित भट्ट,दिग्विजय,अवनि,गरीमा कोठियाल ने कांस्य पदक हासिल किया। खिलडियो के बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए देहरादून जिला दूसरे स्थान पर रहा। इस अवसर पर देव भूमि ऋषिकेश मार्शल आर्ट्स ट्रेनिग सेन्टर अध्यक्ष सतवीर सिंह तोमर, सचिव अलक्षेंद्र सिंह, चेयरमैन नगर पालिका रोशन रतूड़ी, कोच विपिन डोगरा,समाजसेवी प्रिंसी रावत, सेवानिवृत डी पी रतूड़ी, बीना जोशी, मीनाक्षी भंडारी, सीमा अग्रवाल, डॉ रितु प्रसाद, प्रदीप कोहली,टूर्नामेंट ऑर्गेनाइजर सेंसेई मिंटू सैनी आदि गणमान्य लोगों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।
