ब्यूरो रिपोर्ट। पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने एम्स ऋषिकेश पहुंचकर आंवला न्यूज़ के संपादक योगेश डिमरी का कुशलक्षेम जाना । पूर्व केंद्रीय मंत्री निशंक ने कहा कि वरिष्ठ पत्रकार योगेश डिमरी पर कायरतापूर्ण एवं जानलेवा हमले की मैं निंदा करता हूं। साथ ही पत्रकार योगेश डिमरी को विश्वास दिलाया कि इस घटना में संलिप्त दोषियों क़ो किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जायेगा।
बताते चले कि ऋषिकेश में रविवार सुबह 8:00 बजे इंदिरा नगर में शराब तस्करों ने आंवला न्यूज़ के संपादक योगेश डिमरी को बेरहमी से पीट कर घायल कर दिया था । इलाज के लिए उन्हें ऋषिकेश अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां से डॉक्टर ने गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए एम्स रेफर कर दिया।
