ब्यूरो रिपोर्ट । हरिद्वार सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत मंगलवार को एम्स ऋषिकेश पहुंचे । उन्होंने एम्स में भर्ती वरिष्ठ पत्रकार योगेश डिमरी का हालचाल जाना । उन्होंने एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह से पत्रकार योगेश डिमरी के उपचार की जानकारी ली । सांसद रावत ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हुए इस जानलेवा हमले की मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूं, यह अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। श्री डिमरी और उनके परिजनों को आश्वस्त किया कि अन्य दोषी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे। साथ ही इस गंभीर मामले में दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई करने के अधिकारियों को निर्देशित किया।
