ब्यूरो रिपोर्ट। शादी का झांसा देकर दो नाबालिग लड़कियों को भगा कर ले जाने वाले दो आरोपियों को थाना मुनिकीरेती पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 11.09.2024 को थाना मुनिकीरेती में चंद्रेश्वर नगर निवासी एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग पुत्री एवं उसकी सहेली को अज्ञात द्वारा बहला फुसलाकर भाग ले जाने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 109/2024 धारा 137(2) बी0एन0एस0 पंजीकृत कराया गया। नाबालिग अपहर्ताओं की बरामदगी व आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर पर प्रभारी निरीक्षक रितेश साह के नेतृत्व में विभिन्न टीमों का गठन किया गया । गठित टीम द्वारा मुनि की रेती, ऋषिकेश, रेलवे स्टेशन ऋषिकेश,लक्ष्मण झूला, रायवाला, रानीपोखरी के आस- पास करीब 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया। सर्विलांस और मैनुअल सूचना एकत्रित कर गहन विश्लेषण किया गया। जिसमें
12.09.2024 को गुमशुदा/अपहर्ता के पास मोबाइल फोन की लोकेशन के आधार पर अपहर्ताओं की लोकेशन हरिद्वार, मेरठ, लुधियाना होना पाया गया। जिसके आधार पर गठित पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयासों से गुमशुदाओं को शुक्रवार 13.09.24 को बंदा पुल, निकट बस स्टैंड ऋषिकेश के पास से बरामद कर 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गणों द्वारा पूछताछ में अपना नाम प्रकाश मिश्रा पुत्र नंद गोपाल मिश्रा निवासी श्यामपुर फाटक मनसा देवी मोहल्ला थाना कोतवाली ऋषिकेश जनपद देहरादून एवं गुड्डू राम पुत्र अखिलेश राम निवासी शीशम झाड़ी थाना मुनि की रेती जनपद टिहरी गढ़वाल बताया। यह भी बताया कि शादी करने के लिए दोनों को दिनांक 10.09.24 घर से भगाकर ले जा रहे थे। उक्त दोनों अभियुक्त गणों के कब्जे से नाबालिक अपहर्ताओ को बरामद किया गया। अभियोग में धारा 65(1) बी0एन0एस0 व 3/4 पोक्सो अधि0 की वृद्धि की गयी। पकड़े गए आरोपी प्रकाश मिश्रा पुत्र नंद गोपाल मिश्रा निवासी श्यामपुर फाटक मनसा देवी मोहल्ला थाना कोतवाली ऋषिकेश जनपद देहरादून एवं गुड्डू राम पुत्र अखिलेश राम निवासी शीशम झाड़ी थाना मुनि की रेती जनपद टिहरी गढ़वाल है आरोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक योगेश चंद्र पांडेय,उ0नि0 किशन देवरानी चौकी प्रभारी कैलाश गेट ,चौकी प्रभारी ढालवाला आशीष शर्मा , हे0का0 कुलदीप महिला कांस्टेबल अंजलि भंडारी,सी आई यू टीम से उपनिरीक्षक ओम कांत भूषण,कांस्टेबल नजाकत, आशीष नेगी शामिल रहे