स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत , दिलाई शपथ

ब्यूरो रिपोर्ट। नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता थीम पर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम की धूमधाम से शुरूआत की। जानकी झूला और रामझूला में स्थानीय दुकानदारों, रेहड़ी, फड़ विक्रेताओं और पर्यटकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई और सभी से गंगा और क्षेत्र को स्वच्छ बनाने की अपील की। प्रशासक देवेंद्र सिंह नेगी और अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह के निर्देश पर नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पालिका टीम के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय दुकानदार, रेहड़ी, फड़ विक्रेता और पर्यटक जानकी झूला के समीप आस्था पथ पर एकत्र हुए और सभी से गंगा को स्वच्छ, निर्मल बनाने हेतु कू़ड़ा मुक्त करने की अपील की गई। इसके सभी ने सामूहिक रूप से स्वच्छता की शपथ ली और गंगा व क्षेत्र को स्वच्छ बनाए रखने का संकल्प लिया।   इसके बाद पालिका टीम रामझूला पहुंची और यहां पर स्थानीय दुकानदारों, रेहड़ी, फड़ विक्रेताओं और पर्यटकों के संग स्वच्छता शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां भी सभी ने स्वच्छता की शपथ लेकर गंगा और क्षेत्र को स्वच्छ बनाए रखने का संकल्प लिया। मौके पर सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह सजवाण, सफाई सुपरवाइजर राजू, बाबू सिंह, सदस्य स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 प्रज्जवल शर्मा, मनीष भट्ट, अंकित जगूड़ी, सुनील सिंह, वैशाली रावत, रेश्मा, जानकी झूला रेहड़ी एसोसिएशन के सचिव जितेंद्र यादव, रामझूला रेहड़ी एसोसिएशन के अध्यक्ष भगवानदास आदि मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: