ब्यूरो रिपोर्ट। नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम के चतुर्थ दिवस में स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता थीम के तहत भद्रकाली मंदिर और आसपास जंगल में वन विभाग, मंदिर समिति और स्थानीय दुकानदारों के संग सूखे कूड़े के विरूद्ध विशेष स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान 01 कुंटल सूखा प्लास्टिक कूड़ा एकत्र कर खाराश्रोत स्थित अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र भेजा गया। प्रशासक देवेंद्र सिंह नेगी और अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह के निर्देश पर सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट के नेतृत्व में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के चतुर्थ दिवस में निकाय, वन विभाग, सदस्य स्वच्छ सर्वेक्षण 2024, मंदिर समिति और स्थानीय दुकानदारों की टीम भद्रकाली मंदिर में एकत्र हुई। इस दौरान सभी ने भद्रकाली मंदिर और आसपास जंगल में सूखे प्लास्टिक कूड़े के विरूद्ध विशेष स्वच्छता अभियान चलाया और 01 कुंटल से अधिक सूखा प्लास्टिक कूड़ा एकत्र कर खाराश्रोत स्थित अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र भेजा गया। इस दौरान सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट ने सभी से सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग ना करने व कूड़ा कूड़ेदान में डालने की अपील की
अभियान में वन रेंज अधिकारी विवेक जोशी, सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह सजवाण, सफाई सुपरवाइजर महिपाल, राजू, वन दरोगा राकेश रावत, डिप्टी रेंजर रविन्द्र सिंह रावत, वन आरक्षी अब्बल सिंह बिष्ट, किरन बाला रावत, मंजू असवाल, सदस्य स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 मनीष भट्ट, अंकित जगूड़ी, सुनील सिंह, वैशाली रावत, रेश्मा, सूरज बलूनी, भद्रकाली मंदिर के पुजारी धनवीर सिरियाल, सौरभ पांडे आदि उपस्थित रहे ।
