ब्यूरो रिपोर्ट । उत्तराखंड कराटे एकेडमी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कराटे में बेल्ट परीक्षा पास करने वाले 60 खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया । रविवार को देहरादून रोड ऋषिकेश स्थित उर्वशी कॉम्प्लेक्स में आयोजित कार्यक्रम में टिहरी ज़िला कीड़ा अधिकारी दीपक रावत ने बेल्ट परीक्षा पास करने वाले 60 खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।बेल्ट परीक्षा पास करने वाले खिलाड़ीयों को प्रमाण पत्र एवं बेल्ट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी दीपक रावत ने कहा कि महिलाओं व बालिकाओं में कराटे सबसे बड़ा हथियार है जिससे वह स्वयं की रक्षा कर सकेंगी। खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए उन्होंने कहा कि यह गौरव की बात है कि कराटे और मार्शल आर्ट में तीर्थ नगरी से कई प्रतिभाएं आगे बढ़कर नाम कमा रही है। इन प्रतिभाओं को उजागर करने के लिए ऐसे आयोजन होने भी जरूरी है। इसे प्रेरित होकर अधिक तीर्थनगरी के और बच्चे भी इस क्षेत्र में आने के लिए आगे आएंगे । उत्तराखंड कराटे एकेडमी के डायरेक्टर व महासचिव कराटे कोच राजेंद्र गुप्ता को बधाई दी इस अवसर पर उत्तराखंड कराटे एकेडमी के संरक्षक ललित मोहन मिश्रा ,राजेंद्र बिष्ट एवं दीपक धमीजा ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी। एकेडमी के महासचिव व कोच राजेंद्र गुप्ता ने बताया कठिन परिश्रम के बाद खिलाड़ियों को अगली बेल्ट दी जाती है जिसमें बेसिक पंच किक एडवांस सेल्फ डिफ़ेंस है । इस अवसर पर पंकज गवाड़ी , पुष्कर असवाल , विक्रम बिष्ट , नीरजा गोयल, उतम असवाल , विकास शाही , कराटे कोच सागर ठाकुर वरदान वर्मा, सुमित कुमार , चिराग धमीजा ,आकाश उनियाल ,लक्ष्मण सहनी , रोहित जोशी, कृष्ण जाटव , ओशो , भूमिका शर्मा वंदना पुंडीर , आस्था पोखरियाल आदि उपस्थित रहे ।