ब्यूरो रिपोर्ट । टिहरी जनपद की थाना मुनिकीरेती पुलिस ने स्मैक तस्करी के आरोप का एक युवक को गिरफ्तार किया है । आरोपी के कब्जे से 15.84 ग्राम स्मैक बरामद हुई । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 27.09.2024 को थाना मुनिकीरेती पुलिस तथा सी. आई .यू टीम द्वारा चैकिंग के दौरान अनीश पुत्र आजम निवासी- कासमपुर, थाना पथरी जिला हरिद्वार उम्र 38 वर्ष को मोटर साइकिल से अवैध रूप से स्मैक की तस्करी करते हुये कपटियाल मोड ढालवाला मुनिकीरेती से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से 15.84 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पकड़ा गया आरोपी
अनीश पुत्र आजम निवासी- कासमपुर, थाना पथरी जिला हरिद्वार उम्र 38 वर्ष है । आरोपी को पकड़ने वाली पुलिस टीम में चौकी प्रभारी ढालवाला आशीष शर्मा , हे0का0 प्रवीन नेगी , सीआईयू टीम से उप निरीक्षक सचिन पुंडीर , उप निरीक्षक दर्शन काला , हेड कांस्टेबल, अजय कांस्टेबल विपुल शामिल रहे।
