हत्या के प्रयत्न में वांछित सोनू राठी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ब्यूरो रिपोर्ट- ऋषिकेश के इन्दिरा नगर क्षेत्र में आंवला न्यूज के संपादक योगेश डिमरी पर जानलेवा हमले के आरोप में वांछित चल रहे हिस्ट्रीशीटर सुनील गंजे के अन्य साथी सोनू राठी को ऋषिकेश पुलिस ने गिरफ्तार किया है । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 02.09.24 को संदीप भंडारी पुत्र दयाल सिहं भंडारी निवासी 14 बीघा , मुनिकीरेती टिहरी गढवाल द्वारा योगेश डिमरी को जान से मारने की नीयत से मारपीट के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी थी तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर तत्काल मु0अ0स0 456/24 धारा 109(1)/352 बी0एन0एस0 बनाम सुनील गंजा आदि पंजीकृत किया गया । अभियुक्त सुनील गंजा एवं उसका बेटा आयुष वालिया जेल में बन्द है । कोतवाली ऋषिकेश पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान घटना में शामिल अन्य आरोपित सोनू राठी पुत्र नरेन्द्र राठी नि0 गली न0- 20 शिवाजी नगर ऋषिकेश का नाम प्रकाश में आया। गठित पुलिस टीम द्वारा दि0 29.09.24 को आरोपित सोनू राठी पुत्र नरेन्द्र राठी निवासी गली न0- 20 शिवाजी नगर ऋषिकेश उम्र 28 वर्ष को शिवाजीनगर ऋषिकेश से गिरफ्तार किया गया है । उत्तराखंड के अन्य जनपद एवं बाहरी राज्यो से भी आरोपित के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है । पकड़ा गया आरोपित सोनू राठी पुत्र नरेन्द्र राठी नि0 गली न0- 20 शिवाजी नगर ऋषिकेश उम्र 28 वर्ष है। आरोपित को पकड़ने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक कविन्द्र राणा एवं कानि0 सुमित चौधरी शमिल रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: