ब्यूरो रिपोर्ट । ऋषिकेश दैनिक जागरण के प्रभारी एवं वरिष्ठ पत्रकार दुर्गा नौटियाल का मंगलवार को निधन हो गया। उनकी निधन की खबर से पूरे पत्रकारिता जगत में शोक की लहर है। पिछले एक माह से उनका स्वास्थ्य खराब चल रहा था। नोएडा के एक अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था । वरिष्ठ पत्रकार दुर्गा नौटियाल के निधन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा दुःख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री धामी ने दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए ईश्वर से शोक संतप्त परिजनों को इस असीम दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की है। सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने भी दुर्गा नौटियाल के निधन पर दुःख प्रकट करते हुए प्रभु से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की है।
