डॉक्टर शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वाणिज्य संकाय में वाणिज्य परिषद का गठन

ब्यूरो रिपोर्ट । डॉक्टर शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग चमोली में वाणिज्य विभाग में परिषद का गठन किया गया। जिसमें नितिन रावत को अध्यक्ष, नितिशा बिष्ट को उपाध्यक्ष , आयुष को सचिव, आदित्य चौहान को सह सचिव एवं रिया थपलियाल को कोषाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया । वाणिज्य परिषद के गठन के अवसर पर वाणिज्य विषय में रोजगार के अवसर विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता में सारिका ने प्रथम , नितिन रावत ने द्वितीय , शिवानी खत्री ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।  कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत से की गई ! महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर वी.एन.खाली ने चुने गए पदाधिकारियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी । वाणिज्य विभाग प्रभारी डा. हरीश चंद्र रतूड़ी एवं प्राध्यापक दीप सिंह , नेतराम गौतम , तरुण कुमार के द्वारा भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं को सामूहिक रूप से पुरस्कार वितरण किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: