ब्यूरो रिपोर्ट । मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन द्वारा दून पैरामेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल चकराता रोड देहरादून में संगठन द्वारा दिव्यांग प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया । जिसमें नंदा देवी निर्धन दिव्यांग कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष सत्यपाल सिंह थलवाल को राष्टीय महासचिव मधु जैन तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन जैन द्वारा प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में उत्तराखंड के जिलों से दिव्यांग सम्मिलित हुए जो कि दिव्यांग होने के साथ-साथ अपने क्षेत्र में सामाजिक कार्य तथा दिव्यांगों को जागरूक करने का कार्य कर अपनी सेवा दे रहे हैं। इस अवसर पर नंदा देवी के अध्यक्ष सत्यपाल द्वारा सुंदर कार्यक्रम को संचालन करने के लिए मधु जैन को धन्यवाद देकर विशेष आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन, सचिन गुप्ता, शब्दावली कौशिक, हेमा मार ,गीता वर्मा, रेखा निगम, सोनिया रावत , जितेंद्र मारा, पुष्पा प्रजापति, पूनम मसीह, ब्रजेश जोशी, वीणा जैन, प्रदीप नागलिया, मोंटी कोहली, आदि लोग उपस्थित रहे।
