ब्यूरो रिपोर्ट। डॉ. शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कर्णप्रयाग की बी.कॉम तृतीय सेमेस्टर की अस्मिता रावत व निधि का चयन भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता के लिए हुआ है। इन छात्राओं ने कड़ी मेहनत के साथ अपनी योग्यता साबित की है। टीम लीडर हिना नौटियाल के नेतृत्व में दोनों छात्राएं देहरादून के लिए रवाना हो गई हैं, जहां वे सोमवार को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपने ज्ञान और प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी महाविद्यालयों के वाणिज्य विभाग प्रभारी डॉ. हरीश रतूड़ी, एवं अन्य प्राध्यापक डॉ. तरुण, डॉ. दीप सिंह, डॉ. रविंद्र कुमार, डॉ. नेतराम ने छात्राओं की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।