ब्यूरो रिपोर्ट । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग के जंतु विज्ञान विभाग के छात्रों का शैक्षणिक भ्रमण उद्यान विभाग गोपेश्वर में कराया गया। इस शैक्षणिक भ्रमण में 20 छात्रों के समूह ने मधुमक्खी पालन केंद्र में जाकर मधुमक्खियों से संबंधित विभिन्न जानकारियां प्राप्त करते हुए इसकी बारीकियों को समझा। इस शैक्षणिक भ्रमण में मधु निरीक्षक अनामिका किमोठी, उद्यान विभाग के सहायक विकास अधिकारी रघुवीर सिंह, डाॅ मनीषा सारस्वत, गिरीश रावत और रविन्द्र झिंकवाण सम्मिलित रहे। यह शैक्षणिक भ्रमण नई शिक्षा नीति 2020 के तहत इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग का भाग था। विभाग के प्राध्यापक डाॅ अखिलेश कुकरेती और डाॅ डी एस राणा ने बताया कि इस प्रकार के शैक्षणिक भ्रमण से छात्रों में स्वरोजगार के द्वारा धनोपार्जन करने का कौशल विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है।