तृतीय गढ़वाल कप उत्तराखंड स्टेट कराटे चैम्पियनशिप का हुआ आयोजन

ब्यूरो रिपोर्ट। तृतीय गढ़वाल कप उत्तराखंड स्टेट कराटे चैम्पियनशिप की ट्रॉफी नरेंद्रनगर की टीम ने जीती। ढालवाला स्तिथ चंद्रा पैलेस में आयोजित हुई गढ़वाल कप 2024 कराटे चैम्पियनशिप का शुभारंभ मुख्यातिथि नगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र, योगाचार्य डॉ लक्ष्मी नारायण जोशी, भाजपा नेता दीपक धमीजा, समाजसेवी डॉ अक्षत , डॉ राजेंद्र नेगी समाजसेवी विकास साही एवं बलविंदर सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। चैंपियनशिप के संयोजक अंतरराष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी एवं कोच राजेंद्र गुप्ता ने बताया प्रतियोगिता में गढ़वाल के साथ-साथ कुमाऊं जनपद की टीमों ने भी प्रतिभाग किया। कुमाऊं क्षेत्र के पिथौरागढ़, बागेश्वर, हल्द्वानी, उधम सिंह नगर बाजपुर के साथ ही रुड़की हरिद्वार, देहरादून, नरेंद्र नगर, ऋषिकेश की टीमों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर अपना दमखम दिखाया। प्रतियोगिता की विजयी ट्रॉफी नरेंद्रनगर की माउंट कार्मल स्कूल की टीम के नाम रही तो उपविजेता उत्तराखंड कराटे एकेडमी ऋषिकेश की टीम रही उसके अलावा सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को समापन पर पहुँचे मुख्यातिथि सूर्य किरण वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष डीबीपीएस रावत एवं अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा के अध्यक्ष डॉ राजे नेगी, माउंट कार्मल स्कूल के प्रधानाचार्य सुनील सिंह एवं भाजपा नेता कपिल गुप्ता ने ट्राफी एवं मैडल देकर सम्मानित किया। इस मौके पर प्रतियोगिता को सफल बनाने में रेफरी वरदान वर्मा, रोहित जोशी,सुमित कुमार,मोहन राणा,आकाश उनियाल, कृष्णा जाटव,लक्ष्मण साहनी, सिद्धार्थ, भूमिका सागर ठाकुर, आस्था ने सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: