ऊर्जा निगम और विजिलेंस टीम ने बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई, मुकदमा दर्ज

ब्यूरो रिपोर्ट। ऊर्जा निगम एवं विजिलेंस की टीम ने हरिद्वार जिले के सुल्तानपुर क्षेत्र में बिजली चोरी की शिकायत पर चेकिंग अभियान चलाया। मंगलवार सुबह 6 बजे टीम ने छापेमारी कर बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की।  छापेमारी के दौरान मीटर से पहले बिजली की तार में कट व मेन लाइन में कटिया डालकर बिजली चोरी की जा रही थी।  छापेमारी टीम द्वारा सुल्तानपुर में 26, जस्सोदरपुर 12 व भोगपुर में 26 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई। भारतीय विद्युत अधिनियम धारा 135 के तहत  मुकदमा दर्ज किया गया।  टीम में विजिलेंस अधिशासी अभियंता अरुण कांत, खण्ड अधिशासी अभियंता एसके गुप्ता, विजिलेंस इंस्पेक्टर मारुत शाह,एसआई एस के त्यागी, विजिलेंस सहायक अभियंता राबिन सिंह धनंजय, विकास ,हनुमान सिंह, उपखंड अधिकारी प्रवेश कुमार, अमीचंद, राजस्व सहायक अभियंता सौरभ सिंह ,अवर अभियंता राधेश्याम, अश्वनी ,पवन सक्सेना दिवाकर मौर्य , लक्सर थाना एस आई प्रियंका नेगी, ए एसआई रंजीत नौटियाल, प्लाटून कमांडर गोविंद, कांस्टेबल रितु ,मोहित, नरेश नेगी, राजेंद्र सिंह शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: