ब्यूरो रिपोर्ट। पौड़ी जिले के ओजली गांव के बलदेव सिंह चंद असिस्टेंट कमांडेंट बन गए हैं। उनके कमांडेंट बनने से गांव में खुशी की लहर है। पौड़ी जिले के पट्टी -इडवालसियूँ के ओजली गांव के असम राइफल्स से सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर सुरेश चंद के पुत्र बलदेव सिंह चंद असम राइफल्स में बतौर असिस्टेंट कमांडेंट बनकर पूरे गांव और क्षेत्र का नाम रोशन किया। असिस्टेंट कमांडेंट बलदेव सिंह चन्द अफसर बनने से पहले असम राइफल्स में बतौर 2005 से राइफलमैन के पद पर कार्यरत थे। अपनी कड़ी मेहनत और लगन से सफलता हासिल कर असिस्टेंट कमांडेंट बनने की खबर से पूरे परिवार और क्षेत्र में खुशी की लहर है।
14 दिसंबर को बलदेव सिंह चंद आईएमए देहरादून में अपने 1 वर्ष का प्रशिक्षण प्राप्त कर असम राइफल्स में असिस्टेंट कमांडेंट नियुक्त हुए। उनकी प्रथम पोस्टिंग अरुणाचल प्रदेश के 10th असम राइफल्स में हुई है। असिस्टेंट कमांडेंट बलदेव सिंह चंद की मां सुदामा देवी और पत्नी मधु देवी गृहणी है।
वहीं असिस्टेंट कमांडेंट बलदेव सिंह के भाई सुखदेव सिंह चंद वर्तमान में उत्तराखंड पुलिस में जनपद टिहरी के थाना कीर्ति नगर में कांस्टेबल पद पर और उनकी बहु अनामिका सिंह जनपद पौड़ी गढ़वाल के राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय चराकोट गांव में फार्मेसी अधिकारी है ।
![](https://www.news21uttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241218_204042.jpg)