इंस्पेक्टर यशवर्धन भट्ट राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित, खुशी की लहर

ब्यूरो रिपोर्ट। उत्तराखंड के टिहरी जिले के मुनिकीरेती निवासी यशवर्धन भट्ट को गणतंत्र दिवस 2025 के अवसर पर उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया। आपको बता दें मुनिकीरेती के क्रेज़ी रोड निवासी यशवर्धन भट्ट पुत्र हर्षवर्धन भट्ट आईटीबीपी में इंस्पेक्टर पद पर कार्यरत हैं ।वर्तमान में वह नई दिल्ली स्थित एसपीजी मुख्यालय में सुरक्षा अधिकारी के पद पर तैनात है। वर्ष 1993 में आईटीबीपी में भर्ती हुए थे । 19 वर्ष में उनका चयन एसपीजी में ब्लैक कैट कमांडो में हो गया था। अपनी 32 वर्ष के सेवा काल में भट्ट ने कई क्षेत्रों में सेवाएं दी है। उनके अपने कर्तव्य के प्रति लगन एवं सेवा काल में किए गए कार्यों को देखते हुए उनको गणतंत्र दिवस 2025 के लिए यह पदक प्रदान किया गया। यशवर्धन भट्ट की उपलब्धि उनके कार्य क्षेत्र में उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण को दर्शाती है। उनके इस योगदान से पूरे प्रदेश का मान बड़ा है। साथ ही क्षेत्र में खुशी की लहर है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: