स्वनिधि से समृद्धि योजना को लेकर नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती ने कैंप का किया आयोजन

ब्यूरो रिपोर्ट । भारत सरकार की स्वनिधि से समृद्धि योजना का नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने सोमवार को जानकी झूला में विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान निकाय की टीम ने जानकी झूला के रेहड़ी विक्रेताओं को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। प्रशासक देवेंद्र सिंह नेगी और अधिशासी अधिकारी अंकिता जोशी के निर्देश पर भारत सरकार की स्वनिधि से समृद्धि योजना का लाभ रेहड़ी विक्रेताओं तक पहुंचाने के लिए नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने जानकी झूला में कैंप आयोजित किया। जिसमें निकाय के लेखालिपिक विवेक भंडारी ने रेहड़ी विक्रेताओं को भारत सरकार की आठ कल्याणकारी योजनाओं पीएम सुरक्षा बीमा योजना, पीएम जनधन योजना, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, बीओसीडब्लू के तहत पंजीकरण, पीएम श्रम योगी मानधन योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड योजना, जननी सुरक्षा योजना और पीएम मातृ वंदना योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान निकाय की टीम ने रेहड़ी विक्रेताओं को डिजिटल पेमेंट का प्रशिक्षण भी दिया। साथ ही निकाय की टीम ने रेहड़ी विक्रेताओं की समस्याओं को सुना और शीघ्र निराकरण हेतु आश्वासन दिया। लेखालिपिक विवेक भंडारी ने बताया कि निकाय की ओर से रेहड़ी विक्रेताओं के लिए छह दिन कैंप जानकी झूला, रामझूला और 14 बीघा में कैंप लगाया जाएगा। मौके पर सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट, लिपिक संजय भंडारी, सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह सजवाण, ज्योति पसपोला, जानकी झूला रेहड़ी यूनियन के अध्यक्ष धर्मेद्र, सचिव जितेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: