ब्यूरो रिपोर्ट । नगर पंचायत तपोवन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विनीता बिष्ट सहित सभी 4 सभासदगणों ने शुक्रवार को अपने पद और गोपनीयता की शपथ ली। तपोवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में प्रशासक देवेंद्र सिंह नेगी ने सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान अध्यक्ष विनीता बिष्ट ने तपोवन को स्वच्छ बनाने सहित विभिन्न विकास कार्यो को लेकर अपनी प्राथमिकता गिनाई और जनता के समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया। नवनिर्वाचित सभासद ज्योति भंडारी, नरेंद्र कैंतुरा , वीरेंद्र गुसाईं, आशा बिष्ट ने भी जनता का आभार व्यक्त किया। शपथ ग्रहण समारोह में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र भंडारी , सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और बडी संख्या में नगर पंचायत तपोवन की जनता मौजूद रही ।
