ब्यूरो रिपोर्ट । हरियाणा के भिवानी में हुई नार्थ इंड़िया पावर लिफ्टिंग चैपियनशिप में लक्ष्मण झूला की प्रिया धाकड़ ने गोल्ड जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। हरियाणा के भिवानी शहर के भीम स्टेडियम में 7 से 9 फरवरी को आयोजित नार्थ इंड़िया पावर लिफ्टिंग चैपियनशिप में प्रिया धाकड़ ने प्रतिभाग किया। ओवरऑल चैंपियन ओपन 84 किलोग्राम श्रेणी में प्रिया ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से स्वर्ण पदक हासिल किया। उनकी इस उपलब्धि से क्षेत्र में खुशी की लहर है। वहीं लक्ष्मण झूला अपने घर पहुंचने पर प्रिया का जोरदार स्वागत किया । नगर पंचायत स्वर्ग आश्रम जोंक के सभासद जितेंद्र धाकड़ ने उनकी इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी । कहा कि प्रिया ने स्वर्ण पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। साथ ही मां गंगा से उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।
