सीआईयू और पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी , 63 लाख की अवैध स्मैक के साथ एक गिरफ्तार

ब्यूरो रिपोर्ट । टिहरी जनपद की थाना मुनिकीरेती पुलिस और सीआईयू टीम ने 63 लाख रुपए की अवैध स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 215 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी आयुष अग्रवाल ने प्रेस वार्ता कर बताया कि थाना मुनिकी रेती पुलिस और सीआईयू टीम की संयुक्त कार्रवाई में 12-02-2025 को प्रात: कालीन चैकिंग के दौरान आरोपी सुंदर पुत्र स्व0 ब्रह्म सिंह निवासी कस्बा रामराज थाना बहसूमा जनपद मेरठ हाल पता इंदिरा नगर ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र 35 वर्ष को समय 8:30 बजे प्रात: अवैध रूप से स्मैक की तस्करी करते हुये मुनि की रेती क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से करीब 215 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपित के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया । आरोपी सुंदर ने पूछताछ पर बताया कि वह मुजफ्फरनगर से यह स्मैक लाया है जिसे वह ऋषिकेश व मुनिकीरेती क्षेत्र में बाहर से आने वाले पर्यटकों को बेचने की फिराक में था । पुलिस द्वारा गहनता से पूछताछ की जा रही है ।पकड़ा गया आरोपी में सुंदर पुत्र स्व0 ब्रह्म सिंह निवासी कस्बा रामराज थाना बहसूमा जनपद मेरठ हाल पता इंदिरा नगर ऋषिकेश का रहने वाला है। आरोपी को पकड़ने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मुन कीरेती प्रदीप चौहान , एस एस आई योगेश चंद्र पाण्डेय, प्रभारी चौकी कैलाश गेट एस आई किशन देवरानी , हे0का0 कुलदीप , सुनील सैनी , सीआईयू टीम से प्रभारी सीआई ओमकांत भूषण , उप निरीक्षक राजेंद्र रावत , ए एसआई सुंदरलाल , हे0का0 विकास सैनी , अशोक कुमार , कांस्टेबल नज़ाकत शामिल रहे । वहीं पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल द्वारा पुलिस टीम को 30,000 हजार रुपये नगद पुरुस्कार की घोषणा की गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: