हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के डॉक्टर अंबेडकर उत्कृष्टता केंद्र के तत्वाधान में “38वे राष्ट्रीय खेल” विषय पर एक साप्ताहिक मंथन का आयोजन

ब्यूरो रिपोर्ट। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के डॉक्टर अंबेडकर उत्कृष्टता केंद्र के तत्वाधान में “38वे राष्ट्रीय खेल” विषय पर एक साप्ताहिक मंथन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का संचालन करते हुए छात्रा पूजा शाह ने इसके विषय में जानकारी दी तथा उत्तराखंड में हुए 38वे राष्ट्रीय खेलों के विषय में अपने विचार प्रकट किए । कार्यक्रम में डॉक्टर अंबेडकर उत्कृष्टता केंद्र के समन्वयक प्रोफ़ेसर एम एम सेमवाल ने कहा कि उत्तराखंड में हुए 38वे राष्ट्रीय खेलों उत्तराखंड की महिला खिलाड़ियों ने असाधारण प्रदर्शन किया है।  उत्तराखंड सरकार ने इन खिलाड़ियों के लिए विशेष सुविधाएं प्रदान करने की घोषणा की है राष्ट्रीय खेलों को ग्रीन गेम्स की थीम पर आयोजित किया गया तथा सस्टेनेबल इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देते भी खेल वन विकसित किया गया. जहां 1600 पदक विजेता खिलाड़ियों के नाम पर वृक्षारोपण किया गया। प्रोफेसर सेमवाल ने कहा कि इस आयोजन से राज्य को खेल पर्यटन के क्षेत्र में लाभ हुआ है। उत्तराखंड अब स्पोर्ट्स डेस्टिनेशन के रूप में भी विकसित होगा। भविष्य में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की मेजबानी करने का अवसर भी मिलेगा ।कार्यक्रम में डॉ. अंबेडकर उत्कृष्टता केंद्र के डॉक्टर प्रकाश सिंह द्वारा खेलों की आवश्यकता तथा ज़रूरतों के विषय में विचार प्रकट किए गए,उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है । कार्यक्रम में विभिन्न छात्रों द्वारा 38वे राष्ट्रीय खेलों के विषय में अपने विचार रखे गए जिसमें छात्र दीपक द्वारा नई शिक्षा नीति 2020 में शारीरिक शिक्षा के समावेशन की बात की गई तथा छात्र आकाश द्वारा 38वे राष्ट्रीय खेलों के ध्येय वाक्य संकल्प से शिखर तक तथा विभिन्न कार्यक्रम एक भारत श्रेष्ठ भारत, ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया जैसे कार्यक्रमों की बात की गई । छात्र मनीष द्वारा राष्ट्रीय खेलों की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि तथा 38वे राष्ट्रीय खेलों के शुभांकर मौली व मशाल तेजस्विनी के विषय में जानकारी प्रस्तुत की तथा उद्घाटन समारोह तथा समापन समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों के विषय में जानकारी प्रदान की गई छात्र निर्भय कुमार द्वारा भी अपने विचार प्रकट किए कार्यक्रम का पोस्टर अरविन्द सिंह रावत द्वारा बनाया गया ।कार्यक्रम के अंत में चंद्रकांता नौटियाल ने सभी का आभार प्रकट किया गया । इस अवसर पर डॉक्टर अम्बेडकर उत्कृष्टता केंद्र के सभी छात्र उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: