ब्यूरो रिपोर्ट । टिहरी जिले की थाना देवप्रयाग पुलिस और सीआईयू की संयुक्त टीम ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे 2500 _ 2500 रुपए के इनामी दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 18/2/2025 को थाना देवप्रयाग और सीआईयू की संयुक्त टीम के द्वारा गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे 2500_2500 रुपए के दो अभियुक्तों को चन्द्र भागा पुल के पास सुमन पार्क ढालवाला से गिरफ्तार किया गया। दोनों अभियुक्तों के खिलाफ थाना देवप्रयाग में मुकदमा अपराध संख्या 4/25 धारा 2(ख,) 3(1 )गैंगस्टर एक्ट पंजीकृत है। पकड़े गए अभियुक्त शिवम् पुत्र मदन पाल टीएचडीसी कॉलोनी योग नगरी रेलवे स्टेशन ऋषिकेश उम्र 26 वर्ष और कुणाल जाटव पुत्र राकेश कुमार निवासी जीवनी मार्ग पुरानी सब्जी मंडी ऋषिकेश उम्र 27 वर्ष है। अभियुक्तों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में सीआईयू से एस .आई राजेंद्र रावत, हेड कांस्टेबल विकास सैनी , कांस्टेबल रविन्द्र नेगी , नजाकत अली एवं थाना देवप्रयाग से ए एस आई योगेन्द्र शर्मा ,कांस्टेबल पिंटू दास, कुलदीप शामिल रहे।
