बजट से उत्तराखंड का होगा चौमुखी विकास : कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल

ब्यूरो रिपोर्ट । कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने प्रस्तुत बजट सर्व समावेशी के साथ उत्तराखंड राज्य को श्रेष्ठ राज्य बनने की दिशा सहायक सिद्ध होने वाला बताया है । उन्होंने बजट को आत्मनिर्भर उत्तराखंड एवं राज्य देश के अग्रणी राज्य बनने का रोडमैप है।उन्होंने युवा सीएम पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्व मे उत्तराखंड मे नित नए विकास के काम हो रहे है।भाजपा जो जनता से वादा करती है उसे पूरा भी करती है । यह बजट राज्य को देश के अग्रणी राज्यो मे शामिल करने मे मिल का पत्थर साबित होगा। राज्य के विकास के लिए इसमे बहुत से प्रावधान किए गए है जैसे सड़क व पुलो के लिए जिसमे 37 नए पुल,लगभग 4000 किमी सड़क जिसमे नवीन सड़के,उनका रखरखाव व सुरक्षा इंतजाम के लिए बजट दिया गया है।जल जीवन मिशन व नगरीय जल व्यवस्था को बेहतर बनाने को लगभग 2000करोड का बजट है।जमरानी,सोंग व लखवाड प्रयोजनार्थ लगभग 1000करोड का बजट आवंटन है।स्टार्टअप्स,ग्रामीण रोजगार,जलवायु परिवर्तन की रोकथाम,महिलाओ के लिए नन्दा गौरी,मातृत्व वंदन,वात्सल्य योजना आदी के लिए लगभग 500 करोड़ का बजट दिया गया है।अवस्थापना निर्माण के अंतर्गत पूंजीगत परिव्यय में ₹14763.13 करोड़,जलवायु परिवर्तन शमन हेतु-₹60 करोड़,खेल महाकुम्भ के आयोजन हेतुः ₹15.00 करोड़,मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजना हेतु: ₹10.00 करोड़,मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना हेतुः ₹60.00 करोड़,मेगा प्रोजेक्ट के लिए-600करोड का बजटीय प्रावधान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: