ब्यूरो रिपोर्ट। श्री राधे – राधे मानव सेवा ट्रस्ट द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय सोमेश्वर नगर में खिलाड़ी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान ने शिरकत की। शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में किकबॉक्सिंग खिलाड़ी मनन डोगरा को 4th वाको इंडिया इंटरनेशनल किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप नई दिल्ली में रजत एवं कांस्य पदक हासिल करने पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान,श्री राधे राधे मानव सेवा ट्रस्ट सीमा रानी, रमेश अरोड़ा, उषा जोशी,विद्यालय प्रधानाचार्य राजेंद्र त्यागी द्वारा स्मृति चिन्ह भेटकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि संजीव चौहान ने कार्यक्रम में कहा कि यह हमारे लिए बड़े गौरव की बात है तीर्थ नगरी के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी खेल प्रतिभा दिखाकर पदक जीत रहे है । पढ़ाई के साथ-साथ छात्र जीवन में खेलकूद भी बहुत उपयोगी होते है। इससे छात्रों का संपूर्ण विकास होता है। इस अवसर पर विपिन डोगरा, रमेश अरोड़ा, शिवानी गुप्ता, विद्यालय प्रधानाचार्य राजेंद्र त्यागी, उषा जोशी उपस्थित रहे ।
