ब्यूरो रिपोर्ट । बैजरों-थलीसैंण मोटर मार्ग पर 21 मई 2025 को हुई
बोलेरो वाहन हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के लिए जिला मजिस्ट्रेट डॉ. आशीष चौहान ने उपजिलाधिकारी लैंसडाउन को जांच अधिकारी नामित किया है। इस दुर्घटना में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि एक अन्य घायल युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दुर्घटना 21 मई की रात लगभग 07:45 बजे हुई थी, कमर्शियल बोलेरो वाहन (संख्या UK19TA0624) अनियंत्रित होकर लगभग 80 से 100 मीटर गहरी खाई में गिरते हुये पूर्वी नयार नदी में जा समाई। इस हादसे में बिलेश्वरी देवी पत्नी खुशहाल सिंह, निवासी ग्राम नानस्यूं, तहसील बीरोंखाल की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। वहीं संदीप उर्फ सन्नी पुत्र भीम सिंह, निवासी ग्राम कुण्ड, तहसील बीरोंखाल की मृत्यु उपचार के दौरान हुई। जांच अधिकारी/उपजिलाधिकारी लैंसडाउन शालिनी मौर्य ने अपील की है कि यदि किसी भी व्यक्ति के पास इस दुर्घटना से संबंधित कोई अभिलेखीय साक्ष्य या जानकारी है तो वह एक सप्ताह के भीतर किसी भी कार्यदिवस में उनके कार्यालय/न्यायालय में उपस्थित होकर अपना बयान या साक्ष्य प्रस्तुत कर सकता है।
