ब्यूरो रिपोर्ट । उत्तराखण्ड मुक्त विश्विद्यालय के देहरादून परिसर कार्यालय के तत्वावधान में संस्कृति विभाग के ऑडिटोरीयम में “समाज परिवार,शिक्षा व रोजगार से सम्बन्धित चुनौतियां व समाधान दिव्यांग महिलाओं के सन्दर्भ में“ विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुसुम कण्डवाल एवं कार्यक्रम के मुख्यवक्ता व विशिष्ठ अतिथि डॉ0 राजेश नैथानी और कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय कुलपति प्रो0 ओ.पी.एस. नेगी के द्वारा की गयी। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ0 राजेश नैथानी ने दिव्यांगों की वर्तमान चुनौतियों के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला और दिव्यांगों के लिये भारतीय पुनर्वास परिषद द्वारा विशेष शिक्षा के माध्यम से लोगों को जोड़ने की अपील की और कहा उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय निरन्तर इस ओर प्रयास कर रहा है। उन्होने कहा कि जो भी शिक्षार्थी विशेष शिक्षा में अध्ययनरत हैं वह मानवता के संकल्पों को अपने जीवन में अवश्य उतारें। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुसुम कण्डवाल अध्यक्षा उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग ने अपने सम्बोधन में दिव्यांग महिलाओं की वर्तमान चुनौतियों के बारे में विस्तार से बताया और सभी से अपील की की दिव्यांग महिलाओं की जो भी समस्याएं हैं उनको महिला आयोग तक जरूर पहुंचाएं जिससे कि उनकी समस्याओं का निराकरण करने में आयोग को भी सुविधा हो और दिव्यांग महिलाओं की समस्याओं का निवारण सरकार प्राथमिकता के आधार पर करें।और समस्त जन मानस से अपील की है कि अपने परिवार के समस्त सदस्यों को सोशल मीडिया के प्रयोग करने में सर्तकता बरतने के साथ – साथ अपने बच्चों को सोशल मीडिया से पड़ने वाले दुष्प्रभाव सम्बन्ध में जागरूक करें और किशोर अवस्था में बच्चों को सोशल मीडिया से दूर रखें।कार्यक्रम के अध्यक्ष विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो ओमप्रकाश सिंह नेगी द्वारा बताया गया कि विशेष शिक्षा में विश्वविद्यालय निरन्तर प्रगति कर रहा है और बी.एड. शिक्षा के पश्चात अब विश्वविद्यालय एम.एड. भी संचालित करने जा रहा है। जिसकि अनुमति विश्वविद्यालय को भारतीय पुनर्वास परिषद द्वारा प्राप्त हो चुकि है। कार्यक्रम समन्वयक विशेष शिक्षा डॉ0 सिद्धार्थ पोखरियाल ने समस्त छाात्रों के लिये इस प्रकार के संगोष्ठीयों की आवश्यकताओं के बारे में बताते हुये विशेष शिक्षा के अध्ययन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर निर्मला देवी, नीरजा गोयल, रेखा मेहता, पारूल रावत को खेल जगत में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले दिव्यांगजनों को विश्वविद्यालय द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अंकिता सिंह द्वारा किया गया कार्यक्र्रम में डॉ0 नरेन्द्र जगूड़ी, क्षेत्रीय निदेशक उत्तरकाशी अनिल कण्डारी एवं क्षेत्रीय निदेशक देहरादून गोविन्द रावत , अजय कुमार, बृजमोहन खाती, अरविन्द कोटियाल, सुनील नेगी, सी.बी. पोखरियाल चेतन थापा, अभिषेक, नरेश नयाल सौरभ सुयाल निशा राणा, स्मृति आदि मौजूद रहे।
