गंगा स्वच्छता गोमुख संकल्प यात्रा का शत्रुघन घाट पहुंचने पर भव्य स्वागत

ब्यूरो रिपोर्ट। उत्तराखंड के गोमुख से तीर्थनगरी ऋषिकेश पहुंची गंगा स्वच्छता गोमुख संकल्प यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया। गंगा संरक्षण का संकल्प,पर्यावरण व गंगा संरक्षण के संदेश को लेकर निकली गंगा स्वच्छता गोमुख संकल्प यात्रा का तीर्थ नगरी आगमन पर भव्य स्वागत किया गया इस अवसर पर गंगाजल कलश की पूजा अर्चना के साथ नागरिकों में गंगा को स्वच्छ व निर्मल बनाए रखने का संकल्प लिया । श्री रामायण प्रचार समिति संस्कार योगशाला के तत्वाधान में आयोजित गंगा स्वच्छता गोमुख संकल्प यात्रा तीर्थ नगरी शत्रुघन घाट मुनि की रेती पहुंची शत्रुघन घाट पर श्री गंगा गौ सेवा समिति के संस्थापक महंत मनोज प्रपन्नाचार्य महाराज ने गंगा स्वच्छता गोमुख संकल्प यात्रा से लाए गए गंगाजल कलश पूजा अर्चना कर ऋषि कुमारो वेद मंत्रों के द्वारा पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया।

इस अवसर पर श्री गंगा सेवा पर्यावरण सुरक्षा समिति के संरक्षक चंद्रवीर पोखरियाल ने कहा की गंगा हमारी अमूल्य धरोहर के साथ-साथ हमारी संस्कृति व जीवन रेखा है इसके संरक्षण के लिए किया जा रहे कार्यक्रम काफी प्रसंसनीय है।पर्यावरण संरक्षण संवर्धन जन चेतना अभियान गंगा स्वच्छता गोमुख संकल्प यात्रा के संस्थापक अध्यक्ष महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज ने कलश यात्रा के दौरान साथ में गए देश-विदेश व भारत के साधकों के साथ मां गंगा की आरती पूजा अर्चना कर इस यात्रा के अनुभव साझा किया । उन्होंने कहा कि गंगा को गोमुख से लेकर गंगासागर तक स्वच्छ वह निर्मल बनाए रखने के लिए जन जागृति लाने की जरूरत है । महंत मनोज प्रपन्नाचार्य महाराज ने सभी साधकों को पुष्प हार, शोल पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर परमहंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज,.योगी नवीन जोशी, नमन द्विवेदी.योगी अजय जोशी, प्रदीप, दीपक पुंडीर, सुनील कपरुवान,मनमोहन शर्मा उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन सुभाष डोभाल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: