ब्यूरो रिपोर्ट- डीएम देहरादून डॉ आर राजेश कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मजेय खंडूरी ने सोमवार को संयुक्त रूप से जनपद के रानीपोखरी में ऋषिकेश- देहरादून मार्ग पर क्षतिग्रस्त पुल के समीप बन रहे वैकल्पिक मार्ग का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यदायी संस्था राष्ट्रीय राजमार्ग एवं लोनिवि के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऋषिकेश देहरादून मार्ग पर बनाए जा रहे वैकल्पिक मार्ग को गुणवत्ता के साथ बनाय जाए। साथ ही वर्षा की स्थिति को देखते हुए मार्ग के दोनों ओर पुलिस व होमगार्ड तैनात रखने के निर्देश रानीपोखरी थाना प्रभारी को दिए। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य कर रहे ठेकेदार को कार्यों को त्वरित गति से पूर्ण करने तथा मार्ग को भारी वाहनों के आवागमन के अनुसार तैयार करने के उन्होंने लोनिवि के अधिकारियों को बनाए जा रहे हैं वैकल्पिक मार्ग की लगातार मॉनिटरिंग करते हुए कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश भी दिए। साथ ही वैकल्पिक मार्ग बनाये जाने हेतु रखी गयी निर्माण सामग्री की सुरक्षा के दृष्टिगत कार्मिकों की नियमित ड्यूटी लगाई जाए ।
