ब्यूरो रिपोर्ट – ऋषिकेश पुलिस ने चोरी के मामले में 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने आरोपियों से 02 मंगलसूत्र पीली धातु, 03 अंगूठी पीली धातु, 02 जोड़ी बाली पीली धातु,03 जोड़ी पायल सफेद धातु, 02 जोड़ी बिछवे सफेद धातु, 02 जोड़ी कण्डुलि सफेद धातु, 01 विवो कंपनी का मोबाइल फोन भी बरामद किया गया । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 17 सितंबर को कोतवाली ऋषिकेश में जॉनी पाल पुत्र राजकुमार पाल निवासी 532 भैरव मंदिर लक्ष्मण झूला रोड ऋषिकेश ने तहरीर देते हुए बताया कि अज्ञात चोरों के द्वारा उनके घर में घुसकर अलमारी से 02 मंगलसूत्र, 03 अंगूठी, 02 जोड़ी बाली, 03 जोड़ी पायल, 02 जोड़ी बिछवे, 02 जोड़ी कण्डुलि, नगदी व 01 विवो का मोबाइल फोन चोरी हो गया है । उक्त शिकायत पर कोतवाली ऋषिकेश में मु0अ0स0-464/ 21 धारा-380 आईपीसी में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई । प्रभारी निरीक्षक महेश जोशी ने बताया कि 20 सितंबर रात्रि को मुखबिर की सूचना पर बस अड्डा ऋषिकेश के पास से 03 अभियुक्तों को चोरी किए गए शत-प्रतिशत माल के साथ गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपी अमर सिंह उर्फ पर्रा पुत्र कुंवर सिंह हाल निवासी- गली नंबर 34, शीशम झाड़ी, मुनिकीरेती, मूल निवासी- ग्राम पांगर खाल थाना चंबा, राजा उर्फ चोटी पुत्र गणेश साहनी निवासी गली नंबर 18 चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश जरजत कुमार उर्फ फलहारी पुत्र विनोद राव हाल निवासी- गली नंबर 5 चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश के रहने वाले है । चोरी से संबंधित माल बरामद होने पर अभियोग में धारा-411 आईपीसी की बढ़ोतरी की गई है| पूछताछ करने पर तीनों अभियुक्तों के द्वारा बताया गया हम तीनों नशा करने के आदी हैं| अपना नशा एवं अन्य शौक पूरे करने के लिए हमारे पास पैसे नहीं थे तो हम तीनों के द्वारा चोरी करने का प्लान बनाया गया तथा रात में मौका देख कर हम तीनों ने घर में घुसकर चोरी कर ली| हम तीनों इस चोरी किए गए सामान को बेचने की फिराक में थे कि आप लोगों के द्वारा पकड़ लिया गया ।
पकड़े गए अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास – अभियुक्त अमर सिंह का अपराधिक इतिहास- मु0अ0स0-84/19 धारा-25/4 चालानी थाना- कोतवाली मुनिकीरेती जनपद- टिहरी गढ़वाल अभियुक्त अभियोग उपरोक्त में न्यायालय टिहरी गढ़वाल से दोष सिद्ध करार दिया गया है| मु0अ0स0-464/21 धारा-380,457,34,411 आईपीसी चालानी थाना- कोतवाली ऋषिकेश जनपद- देहरादून , अभियुक्त राजा का अपराधिक इतिहास (१)मु0अ0स0-464/21 धारा-380,457,34,411 आईपीसी चालानी थाना- कोतवाली ऋषिकेश जनपद- देहरादून, अभियुक्त रजत साहनी का अपराधिक इतिहास मु0अ0स0-102/19 धारा-60 आबकारी अधिनियम, चालानी थाना, कोतवाली ऋषिकेश जनपद- देहरादून, मु0अ0स0-464/21 धारा-380,457,34,411 आईपीसी चालानी थाना- कोतवाली ऋषिकेश जनपद- देहरादून में है पकड़ने वाली पुलिस टीम वरिष्ठ उप निरीक्षक मनमोहन सिंह नेगी, चौकी प्रभारी त्रिवेणी घाट उत्तम सिंह रमोला, उपनिरीक्षक दीवान सिंह रमोला, कांस्टेबल तेज सिंह, राधेश्याम, संदीप छाबड़ी, सचिन सैनी शामिल रहे ।