गुलदार के हमले से महिला घायल

कृष्णा कोठारी । रुद्रप्रयाग जनपद के विकासखंड जखोली के ललूडी टेंडवाल गांव निवासी पत्रकार जगदंबा कोठारी की माता 62 वर्षीय अनुसूया देवी पर रविवार साय 6 बजे खेत में काम के दौरान गुलदार ने हमला कर दिया । अनुसूया देवी ने गुलदार के साथ काफी देर तक डटकर मुकाबला किया । गुलदार के साथ संघर्ष करते हुए उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया । वहीं उनकी आवाज सुनकर खेतों में काम कर रहे ग्रामीण एकत्र हो गए । जिसके बाद गुलदार वहां से भाग गया । इस संघर्ष में अनुसूया देवी के हाथ, पैर सहित पीठ पर गुलदार के पंजों व दातों के निशान पड़ गए । 

  ग्रामीणों द्वारा घायल अवस्था में उन्हें घर पहुंचाया गया । गांव में सड़क न होने के कारण ग्रामीण देर सायं उन्हें अस्पताल नहीं पहुंचा सके । सोमवार की सुबह उन्हें सीएससी जखोली में भर्ती कराया गया जहां उनका उपचार चल रहा है । पत्रकार जगदंबा कोठारी ने बताया कि गुलदार के हमले से ग्रामीण दहशत में हैं । ग्रामीणों को अपने पालतू जानवरों सहित अपने बच्चों की चिंता सता रही है उन्होंने वन विभाग से जल्द से जल्द पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग की है । जिससे गांव के लोगों को गुलदार के आतंक से राहत मिल सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: