ब्यूरो रिपोर्ट – देहरादून जनपद के तीर्थ नगरी ऋषिकेश में एस.ओ.जी. देहात व ऋषिकेश पुलिस ने संयुक्त रुप से छापेमारी कर आईपीएल मैच में सट्टा लगवाने वाला पार्षद पति (बुकी) सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है । उनके पास लेपटॉप, टीवी, सैटअप बाक्स, रिमोट, चार्जर, सट्टा रजिस्टर, पैन, 05 मोबाईल फोन व सट्टे से प्राप्त नकद 3400 रुपए बरामद हुए हैं। पुलिस के मुताबिक एस.ओ.जी देहात व कोतवाली ऋषिकेश की संयुक्त पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर रेलवे रोड स्थित होटल द प्रेसिडेंट में कमरा नंबर 104 से दो व्यक्तियों को ऑनलाइन एप्लीकेशन के द्वारा लैपटॉप पर सट्टा खिलाते हुए गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपी विजेन्द्र कुमार पुत्र ऋषिपाल निवासी मानवेन्द्र नगर बाल्मीकि बस्ती ऋषिकेश मनीष सेमवाल पुत्र हंसराज सेमवाल निवासी गली नं0 13 आदर्शग्राम ऋषिकेश के रहने वाले है
पूछताछ करने पर अभियुक्त बिजेंद्र ने बताया कि अंबेडकर चौक ऋषिकेश पर मेरी कपड़े की दुकान है। लॉकडाउन से मुझे बहुत आर्थिक नुकसान हुआ है। जिस कारण मेरे ऊपर बहुत कर्जा हो गया है।कर्जा चुकाने व जल्दी पैसा कमाने के लालच में मैंने ऑनलाइन सट्टे का काम शुरू किया है। जिसके लिए मैंने यू-ट्यूब से इसकी प्रक्रिया सीखकर, इसका ऑनलाइन सॉफ्टवेयर खरीदा। इसमें पैसा लगाकर सट्टा खेलने वाले व्यक्तियों द्वारा मेरे पास एडवांस पैसा जमा किया जाता है। उसके बाद ही मैच के दौरान वह मुझे फोन के माध्यम से अपनी बोली लगाते हैं। जिसका विवरण मेरे द्वारा एक रजिस्टर में अंकित किया जाता है। मैंने एक सप्ताह पूर्व से ही यह काम शुरू किया है। आरोपी के खिलाफ कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा अपराध संख्या 487/21, धारा 3/4 सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में सी. ओ ऋषिकेश डी.सी. ढोडियाल, प्रभारी निरीक्षक महेश जोशी , प्रभारी एसओजी देहात ओमकातं भूषण, चौकी प्रभारी श्यामपुर राम नरेश शर्मा, उपनिरीक्षक जगदंबा प्रसाद, आरक्षी नवनीत नेगी , कमल जोशी , सोनी कुमार , अनित कुमार , धीमान ,संदीप छाबड़ी, लाखन सिंह, गब्बर सिंह, चालक जितेंद्र शामिल रहे