टिहरी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है । पुलिस ने 2 लाख रुपए की अवैध चरस के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है । आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसओजी टिहरी व थाना मुनिकीरेती पुलिस ने शनिवार को मुखबिर की सूचना पर मुनिकीरेती में ब्रह्मानंद मोड़ के पास मारुति जेन कार में वाहन संख्या UA-07-4014 के साथ 2.210 किग्रा0 अवैध चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है ।