केंद्र और राज्य सरकार मिलकर उत्तराखंड को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे – ज्योतिराज सिंधिया

ब्यूरो रिपोर्ट – केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को देहरादून जौलीग्रांट हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का संयुक्त रूप से लोकार्पण किया। साथ ही इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न रूटों के लिए हेली सेवा का शुभारंभ भी किया गया। इस अवसर पर सिंधिया ने देहरादून हवाई अड्डे से उत्तराखण्ड के तीन स्थानों के लिए नई हवाई सेवा, 18 नए हेलीकॉप्टर मार्ग शुरू करने और देहरादून हवाई अड्डे में अंतरराष्ट्रीय स्तर सुविधाएं विकसित करने की घोषणा भी की। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिराज सिंधिया ने कहा कि नागरिक उड्डयन और पर्यटन एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। इसी सोच के चलते उत्तराखण्ड में हवाई यात्रा की सुविधाओं में इजाफा किया जा रहा है।

   केन्द्र और राज्य सरकार मिलकर उत्तराखण्ड को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से प्रदेश में एयर कनेक्टिविटी को मजबूत किया जा रहा है। प्रदेश सरकार ने उत्तराखण्ड में एवियेशन टर्बो फ़्यूल में लगने वाले वेट को 20 प्रतिशत से घटाकर 2 प्रतिशत कर दिया है। आपको बता दे कि  जौलीग्रांट एयरपोर्ट का नया टर्मिनल भवन आधुनिक तकनीक से लैस है। नई टर्मिनल बिल्डिंग पुरानी बिल्डिंग से 10 गुना बड़ी है। पुरानी बिल्डिंग में 150 यात्रियों की कैपेसिटी है, जबकि नई बिल्डिंग में लगभग 1800 यात्रियों की क्षमता है। साथ ही नई बिल्डिंग में पार्किंग क्षमता भी बढ़ाई गई है।  इस अवसर पर नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह (रिटायर्ड) , राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: