ब्यूरो रिपोर्ट – अर्न्तराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पौड़ी में गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर राजकीय कन्या इन्टर कालेज पौड़ी की इन्टरमीडिएट स्तर की छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. प्रवीण कुमार द्वारा शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज बेटियां प्रत्येक क्षेत्र में नये मुकाम हांसिल कर रही है । सरकारी प्रयासों एवं समय-समय पर जनजागरुकता अभियान से हम लोग धीरे- धीरे समाज में बालिकाओं को लेकर तमाम भ्रान्तियों से पार पा रहे हैं, आज की बेटियों में शक्ति और उर्जा दोनों हैं, इसलिए परिवार और समाज का भी दायित्व है, कि वो परिवार में बालिकाओं को आगे बढने के लिए प्रोत्साहित करे, तभी समाज की उन्नति संभव है।
उनके द्वारा जानकारी देते हुये बताया गया कि विभाग द्वारा भी पी.सी.पी.एन.डी.टी. कार्यक्रम के तहत अन्य विभागों केसहयोग से समय- समय पर जनजागरुकता अभियान चलाये जाते हैं, साथ ही प्रशासन की सहायता से अल्ट्रासांउड मशीनों के संचालन को लेकर भी कडे़ कदम उठाये जाते हैं, जिसके सकारात्मक परिणाम स्वरुप जनपद पौड़ी में लिंगानुपात 980 है। कार्यक्रम के माध्यम से उपस्थित छात्राओं को उनके कानूनी अधिकार, शिक्षा, स्वास्थ्य जागरुकता एवं बालिकाओं को लेकर सरकार द्वारा चलायी जा रही तमाम योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया। कार्यक्रम के मौके पर छात्रा कु.रुचिका, कु.अनामिका रावत, कु.सुष्मिता, कु. रिया, सहायक प्रतिरक्षण अधिकारी प्रीती गौढ़, एनटीसीपी कन्संलटेन्ट स्वेता गुसांई, शिक्षिका भगवती सिंह द्वारा अपने विचार रखे गयें। समाज में कन्या भ्रुण हत्या रोकने एवं बालिकाओं को प्रोत्साहित करने हेतु कार्यालय में हस्ताक्षर अभियान भी रखा गया। कार्यक्रम के मौके पर छात्राओं को सम्मानित करने। के साथ ही विभाग की ओर से विद्यालय हेतु मास्क, साबुन, सैनीटाइजर, सैनेटरी पैड, आदि सामग्री किट भी वितरित की गयी। कार्यक्रम के मौके पर टी.एस.नेगी, आशीष रावत, शकुन्तला नेगी, ममता पटवाल, एवं विभाग के अन्य कर्मी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन आशा समन्वयक दिनेश शाह द्वारा किया गया।