ब्यूरो रिपोर्ट – टिहरी जनपद की थाना मुनिकीरेती पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है पुलिस ने पकड़े गए आरोपी से 1 किलोग्राम अवैध चरस बरामद की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर अवैध चरस की तस्करी के मामले में थाना मुनिकीरेती क्षेत्र के अंतर्गत माचिस फैक्ट्री को जाने वाले रास्ते के पास एक अभियुक्त गिरफ्तार किया गया । आरोपी के खिलाफ थाना मुनिकीरेती पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया ।
थाना मुनिकीरेती के प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी भूपेंद्र कुमार पुत्र स्वर्गीय विनोद कुमार निवासी ग्राम भटवाड़ा पट्टी नैलचामी थाना घनसाली टिहरी गढ़वाल हाल बुरासवाडी निकट श्री देव सुमन यूनिवर्सिटी जेबीएम चंबा का रहने वाला है आरोपी को पकड़ने वाली पुलिस टीम में प्रभारी एसओजी लखपत बुटोला, चौकी प्रभारी कैलाश गेट योगेश चंद्र पांडे, एचसीपी योगेंद्र सिंह , कॉन्स्टेबल राकेश कुमार , अनिल सालार शामिल रहे ।