ब्यूरो रिपोर्ट- सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को रानीपोखरी स्थित उत्तरा स्टेट एम्पोरियम एवं ग्रामीण हाट बाजार के पुनरोद्धार कार्य का लोकार्पण किया। जिसमें 161.47 लाख रुपए की लागत से उत्तरा स्टेट इम्पोरियम निर्माण, ₹138 लाख की लागत से ग्रामीण हाट बाजार का पुनरोद्धार कार्य का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर सीएम धामी ने महिला स्वयं सहायता समूह सशक्तीकरण योजना के अन्तर्गत समूहों को अनुदान राशि के चेक भी वितरित किए । साथ ही साथ कई घोषणाएं भी की। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तरा स्टेट एम्पोरियम के निर्माण से लोगों को अपने स्थानीय उत्पादों के लिए बाजार मिल गया है। कहा कि स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इससे लोगों की अजीविका में वृद्धि होगी साथ ही उत्तराखण्ड के स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी और प्रदेश में महिलाओं को सशक्त एवं स्वावलंबी बनाने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। समाज के सर्वांगीण विकास के लिए पुरूषों के साथ महिलाओं को भी आर्थिक रूप से सशक्त होना जरूरी है।
