ब्यूरो रिपोर्ट – इंडियन मेमोरी चैम्पियनशिप का 11वीं बार लगातार खिताब जीतने वाले तीर्थ नगरी ऋषिकेश के प्रतीक यादव का आम आदमी पार्टी ने हरिद्वार रोड़ स्थित आप कार्यालय में फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। गुरुवार को दोपहर पार्टी कार्यालय में ऋषिकेश विधानसभा प्रभारी डॉ राजे सिंह नेगी के नेतृत्व में पार्टी से जुड़े पदाधिकारियों ने फूलमाला पहनाकर एवं शाल ओढ़ाकर प्रतीक यादव को सम्मानित किया। इस अवसर पर मेमोरी चैम्पियन प्रतीक ने बताया कि कोविड के कारण इस बार प्रतियोगिता ऑनलाइन आयोजित की गई थी।जिसमे 500 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। बताया कि प्रतियोगिता में पांच इवेंट वर्ड्स, नम्बर,डेट्स,स्पीड़ कार्डस, बाइनरी थे जिनमें उनके द्वारा 4 गोल्ड एवं एक सिल्वर मैडल जीता गया। आप प्रभारी डॉ नेगी ने कहा कि लगातर 11 बार इंडियन मेमोरी चैम्पियन के साथ ही एशियन एवं वर्ल्ड मेमोरी चैम्पियन का खिताब जीत चुके तीर्थनगरी के होनहार लाल को आज तक राज्य सरकार द्वारा कोई उचित सम्मान नही मिल पाया है।
इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री दिनेश असवाल,चन्द्र मोहन भट्ट, दिनेश कुलियाल,डॉ अर्जुन मिश्रा, संदीप तड़ियाल,अमन जुगरान,हिमित कक्कड़,कोमल सिंह,अक्षय पाल, पंकज गुसाईं,प्रभात झा,विक्रांत भारद्वाज,सुनील वर्मा,अश्वनी सिंह उपस्थित रहे ।