ब्यूरो रिपोर्ट – टिहरी जनपद की पुलिस ने अवैध शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया । शुक्रवार को एस . ओ. जी ने 23 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब 08 पी0एम0 मारका व एक कार के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया । मुखबिर से मिली सूचना पर थाना मुनिकीरेती के भजन गढ़ रोड के मोड़ पर ढालवाला के पास एक तस्कर को कार में 23 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिसकी कीमत 1 लाख 65000रुपये बताई जा रही है पकड़े गए आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना मुनिकीरेती में मुकदमा दर्ज किया गया । अवैध शराब की तस्करी में प्रयुक्त वाहन को पुलिस द्वारा सीज किया गया है पकड़ा गया अभियुक्त राकेश सिंह भंडारी पुत्र कुंदन सिंह भंडारी ग्राम कटिया पोस्ट ऑफिस शिवपुरी हाल पता बलजीत फार्म श्यामपुर ऋषिकेश का रहने वाला हैं ।
पकड़ने वाली पुलिस टीम में विक्रम बिष्ट प्रभारी एसओजी टिहरी, कांस्टेबल विकास सैनी , पल्लव चौहान, उबैद , राकेश मौजूद रहे।