एसओजी देहात व ऋषिकेश पुलिस ने पकड़े दो शातिर ठग

ब्यूरो रिपोर्ट – एसओजी  देहात व ऋषिकेश पुलिस ने ठगी के आरोप में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है । आरोपियों से 33,500 रुपए व आधार कार्ड बरामद किया गया है । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता डबल सिंह रावत पुत्र स्वर्गीय उत्तम सिंह रावत निवासी ग्राम व पोस्ट गंगा भोगपुर, तहसील चीला, यम्केश्वर पौड़ी गढ़वाल ने बताया कि दो व्यक्तियों के द्वारा जिसमें से एक ने डॉक्टर का पता पूछने के बहाने से मुझे रोका व दूसरा व्यक्ति कपड़े का व्यापारी बता कर बात करने लगा इसी बीच पहला व्यक्ति अपने को वृंदावन का पुरोहित बताकर व प्रार्थी को धोखे में रखकर मेरा बैग जिसमें कुल ₹32000 नगद व अन्य कागजात थे लेकर मेरे साथ धोखाधड़ी कर भाग गए । उक्त शिकायत पर कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा अपराध संख्या 549/2021 धारा 420 आईपीसी दर्ज कर पुलिस द्वारा जाँच शुरू की गई। बीते गुरुवार को  मुखबिर की सूचना पर बस अड्डे के पीछे से दो अभियुक्तों को नकद 33,500 रुपए व वादी का आधार कार्ड के साथ गिरफ्तार किया गया है।पकड़े गए आरोपी अमजद पुत्र महिउद्दीन निवासी ग्राम गोपालपुर मोहर टोला थाना ठाकुरगंगती जिला गोड्डा झारखंड व कबीर अंसारी पुत्र मोहिउद्दीन निवासी ग्राम गोपालपुर मोहर टोला थाना ठाकुरगंगती जिला गोड्डा झारखंड के रहने वाले है । पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों के द्वारा बताया गया कि हम दोनों सगे भाई झारखंड के रहने वाले हैं । पैसे कमाने के चक्कर में हम दोनों भाई साधु बाबाओं के तरीके से लोगों के परिवार की समस्याओं का समाधान करने के बहाने अपने झांसे में लेकर खासकर बुजुर्ग व महिलाओं को धोखा देकर उनका पैसा ज्वेलरी आदि सामान लेकर मौका देख कर भाग जाते हैं । तीन दिन पहले यही ऋषिकेश बाजार में हम दोनों ने एक बुजुर्ग व्यक्ति को रास्ते में रोककर उसके परिवार की समस्याओं के समाधान करने के झांसा देकर उसका बैग ले लिया और मौका पाकर वहां से भाग गए जिसमें करीब 30000 रुपए नगद वह कुछ कागजात थे बैग से पैसे वह आधार कार्ड हमने अपने पास रख लिया तथा कपड़े और अन्य कागजात हमने सड़क किनारे नाली में फेंक दिए थे । अभियुक्तों के द्वारा बताया गया कि करीब 2 माह पूर्व भी हम दोनों ने ऋषिकेश मेन बाजार में टेंपो स्टैंड के पास एक महिला को झांसे में लेकर उसकी ज्वेलरी जिसमें एक सोने का पेंडल एक सोने की अंगूठी फोन व पर्स था लेकर भाग गए थे पर्स में करीब 2000 रुपए थे पैसे निकालकर हमने उस पर सुबह फोन को झारखंड जाते हुए ट्रेन से रास्ते में फेंक दिया था और उसकी ज्वैलरी झारखंड में राह चलते व्यक्ति को मजबूरी बताकर 15000रुपए में बेच दी थी उस महिला की ज्वेलरी से जो पैसा मिला था वह हम दोनों ने अपने रहने खाने किराया आदि में कुछ खर्च कर लिया है जिसमें से करीब 3500 रुपए कबीर के पास बच्चे हुए थे आज भी हम दोनों ऋषिकेश में किसी को झांसा देकर ठगने के इरादे से आए थे कि आप लोगों के द्वारा पकड़ लिया गया । पुलिस द्वारा उत्तराखंड,सरहदी जनपदों एवं झारखंड से भी उपरोक्त अभियुक्तों के अपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। आरोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में प्रभारी एसओजी देहात ओम कांत भूषण , वरिष्ठ उप निरीक्षक डी0पी0 काला, प्रभारी चौकी बस अड्डा विक्रम सिंह नेगी, उपनिरीक्षक दीवान सिंह रमोला,कांस्टेबल सैनी ,संदीप छाबड़ी, अनित कुमार, कमल जोशी, नवनीत नेगी, सोनी कुमार शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: