हेलीकॉप्टर हादसे में सीडीएस बिपिन रावत का निधन, देश में शोक की लहर

ब्यूरो रिपोर्ट- इस समय देश के लिए एक बुरी खबर आ रही है । पूर्व सेनाध्यक्ष व भारत के पहले सीडीएस जनरल विपिन एवं उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित 13 लोगों की हेलीकॉप्टर क्रैश होने के कारण दुर्घटना में निधन हो गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को दोपहर यह हादसा हुआ । जिसमें सेना का एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया । तमिलनाडु के कुन्नूर में सीडीएस जनरल बिपिन रावत व उनकी पत्नी मधुलिका रावत को ले जा रहा एक हेलीकॉप्टर बुधवार को दोपहर क्रैश हो गया था । उनके  निधन पर शोक ब्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जनरल बिपिन रावत एक उत्कृष्ट सैनिक थे । एक सच्चे देशभक्त, उन्होंने हमारे सशस्त्र बलों और सुरक्षा उपकरणों को आधुनिक बनाने में बहुत योगदान दिया। रणनीतिक मामलों पर उनकी अंतर्दृष्टि और दृष्टिकोण असाधारण थे । उनके निधन से मुझे गहरा दुःख हुआ । वहीं उनके निधन की खबर से पूरे देश और उत्तराखंड में शोक की लहर दौड़ गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: