महायोगी गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय बिथ्याणी में संगोष्ठी का हुआ आयोजन

ब्यूरो रिपोर्ट – उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी और भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद के संयुक्त तत्वाधान में विश्व दार्शनिक दिवस के अंतर्गत उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय उच्च शिक्षा  द्वार संगोष्ठी का आयोजन महायोगी गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय बिथ्याणी, यमकेश्वर में किया गया। संगोष्ठी का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में  तीरथ सिंह रावत सांसद गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र, विशिष्ट अतिथि कुलपति उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय प्रोफेसर ओमप्रकाश सिंह नेगी और अध्यक्षता यमकेश्वर क्षेत्र के स्थानीय विधायक रितु खंडूरी भूषण द्वारा  की गई। राजकीय महाविद्यालय विद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एम पी नगदली ने अतिथियों का स्वागत प्रतीक चिन्ह, पुष्पगुच्छ व शॉल के द्वारा किया।विश्वविद्यालय से आए सहायक प्राध्यापक डॉ सिद्धार्थ पोखरियाल ने उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के विषय में जानकारी दी एवं भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद द्वारा कराई जा रही विषय से संबंधित संगोष्ठी के बारे में बताया।  मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर ओमप्रकाश सिंह नेगी  ने बताया कि दूरस्थ शिक्षा वर्तमान समय की मांग है और यह कहीं भी किसी भी समय किसी भी व्यक्ति द्वारा ली जा सकती है। दुर्गम क्षेत्र के व्यक्ति ऑनलाइन प्रवेश के माध्यम से स्नातक अथवा स्नातकोत्तर विषयों में प्रवेश ले अपनी अध्ययन को बढ़ा सकते हैं।उन्होंने राजकीय महाविद्यालय बिथ्याणी में परीक्षा केंद्र खोलने पर भी अपनी सहमति दी।मुख्य अतिथि सांसद तीरथ सिंह रावत ने अपने उद्बोधन में कहा कि वर्तमान समय प्रतियोगिता का समय है ।प्रतियोगिता में उत्तीर्ण वही हो सकता है जो अच्छी शिक्षा दीक्षा ले और मुक्त और दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से हम अपने लक्ष्य को पा सकते हैं।मुक्त विश्वविद्यालय इस समय राज्य के प्रत्येक क्षेत्र में अपनी पैठ बना चुका है जिसका लाभ पूरे राज्य के विद्यार्थियों को मिल रहा है।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही स्थानीय विधायक रितु खंडूरी ने कहा कि हर्ष का विषय है कि शिक्षित होने वाले लोगों की संख्या में छात्राओं की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है और मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा दुर्गम क्षेत्रों में रहने वाली बालिकाओं की शिक्षा दीक्षा के लिए बहुत अच्छा शिक्षा का केंद्र बन रहा है । उन्होंने मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा स्थानीय राजकीय महाविद्यालय में परीक्षा केंद्र बनाए जाने पर अपना धन्यवाद और आभार भी प्रकट किया साथ ही विश्वविद्यालय के सहयोग के लिए हरसंभव सहायता क्षेत्र में उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया। कार्यक्रम में विद्यालय संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय आनंद सिंह बिष्ट की धर्मपत्नी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की माता सुशीला देवी, महाविद्यालय प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष विद्याधर रतूड़ी, स्थानीय समाजसेवी महावीर प्रसाद कुकरेती, शिक्षाविद बंशीधर पोखरियाल, संजय शास्त्री, ग्राम प्रधान  गंगा देवी, ब्लाक प्रमुख  दिनेश भट्ट समेत महाविद्यालय के मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ नीरज नौटियाल द्वारा किया गया किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य आरती गौड़, डॉ विजय सामंत, महेंद्र सिंह बिष्ट, सरोजनी नेगी , आचार्य कमल डिमरी, त्रिभुवन जोशी समेत यमकेश्वर क्षेत्र के लोग एवं महाविद्यालय के समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: